Heart touching शायरी लव स्टोरी 2 line

Heart touching शायरी लव स्टोरी 2 line

Heart touching शायरी लव स्टोरी 2 line , तहलका 2 line शायरी  मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है, शायरी लव स्टोरी 2 Line , बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है, किसी रात तेरी गोद में, 2 line emotional shayari in Hindi on life.

शायरी लव स्टोरी 2 Line

बाज़ार के रंगों से रंगने की
मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

ये तुम्हारी मोहब्बत ही है
जो मेरे गुस्से को
प्यार में बदल देती है

कोई पागल भी ❣
इतना♥️ पागल नहीं होगा
जितना मैं पागल हु तेरे लिए 👩‍❤️‍💋‍👨

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं
एक ख्वाइश है
तेरे साथ जीने की

हाथों की लकीरों में तुम रहो
या न रहो
लेकिन इस दिल में हमेशा रहोगे

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए ❤️
मैं पकडू हाथ 🤝आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए😘

heart touching Shayari in English 2 lines

तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए!

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

Short love Shayari in English

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा हैं.

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

See More: Love Shayari Love – शायरी लव रोमांटिक 2 Line

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बात होतीं हैं।

2 line Shayari in Hindi

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।

उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।

हमने हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर
जान ही निकाल दी💋‍😍

सुनो जान,
मेरा दिन तब तक ख़ास
नहीं जब तक तू मेरे
पास नहीं😍

ना जाने क्यों
तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है

और मेरा मासूम दिल
तुझे online देख कर ही
खुश हो जाते हैं😊

मिट्टी की बनी हूँ महक उठूगी
बस तू इक बार
बेइन्तहा ‘बरस’ के तो देख💞

थोड़ी स्वीट थोड़ी झगड़े वाली
मेरी जान पूरी नखरे वाली😘

प्यारी सी तेरी Smile
मीठी सी तेरी Voice
जल जाती है दुनिया
देख के मेरी Choice😘

आओ ना कभी ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों में
बीमार होना है😘

मुझको तुम कुछ यूँ चाहिये,
जैसे किसी दर्द को सुकून चाहिए !!

ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो😘

बहुत खूबसूरत हो तुम
नजरों में भरें
कि बाहों में भरें ♡♡😊

मैं तुझसे कैसे कहूँ
यार-ए-मेहरबां मेरे,
की तू ही इलाज है
मेरी हर उदासी का

इतनी मनमानियां अच्छी नहीं
तुम सिर्फ अपने ही नहीं
मेरे भी हो😘

बड़ा ही खामूश सा अंदाज़ है तुम्हारा
समझ नही आता फ़िदा हो जाऊ
या फना हो जाऊ😍

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था
उतना ही आज हो..!!

सीने से लगाकर तुमको यह कहना है,
मैं बस तुम्हारा हूं,
और अब तेरे होकर रहना है!!

और कितना प्यार करूं मैं तुम्हे,
अब दिल में रख कर भी
दिल नहीं भरता।

उन्होंने पूछा क्या करते हो आज कल
मैंने मुस्कुरा कर जवाब दिया
तुम्हारा इंतज़ार😍

Love Shayari For Couple In Hindi

तेरी बातों में तो प्यार के तेवर कम थे
मगर जब आँखों में झाँका तो
हम ही हम थे😘

चाय सा इश्क़ किया है तुमसे,
सुबह शाम ना मिलो तो
सिर दर्द रहता है।

मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है आपसे,
अब आप ही बताओ
आपके बिना रह पाएंगे कैसे

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा

नखरे तुम्हारे और प्यार मेरा
बस क्या बताऊं,
दोनों ही लाजवाब है😍

ज़िन्दगी के रास्ते चाहे कितने भी
लम्बे क्यों ना हो
मगर तुम हर मोड़ पर साथ चलना।

तुझे हो न हो मगर
मुझे तेरी फिकर
अपनी जान से भी ज्यादा है।

रख लिया करो ख्याल अपना
क्योंकि मेरे पास
तुम जैसा और कोई नहीं।

बहुत आई गई यादे मगर
इस बार तुम ही आना💞

माना की कहने से बहुत डरता हूँ
मगर सच है जान
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ

लाखों हसीन है
इस दुनिया में तेरी तरह,
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है।

एक हाथ में तेरा हाथ चाहिए
मुझे दुनिया से मतलब नहीं
बस तेरा साथ चाहिए ।

पूछते थे ना कितना प्यार है
हमें तुमसे,
लो अब गिन लो ये बूँदें
बारिश की💞

एक आप हो जो कुछ कहतीं नहीं,
और एक आपकी यादें हैं
जो चुप रहती नही😘

क्या पता था
मोहब्बत हो जाएगी
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगता था

रहेंगे साथ तब तक
दिल में धड़कन है
जब तक 😘

मिले थे
एक अजनबी बनकर
आज इस दिल की
जरूरत हो तुम 😘

तुम हकीकत बनो मेरी
ये ख्वाब है मेरा

वो रिश्ते कभी नहीं
टूट सकते
जिनमे लव के साथ साथ
Understanding भी हो💞

मेरी जान में इतनी मिठास है
की उसके सामने डेरी मिल्क
भी बकवास है💞

इसी कश्मकश का नाम
मोहब्बत हैं
आंखों में समंदर हो
फिर भी प्यास रहती हैं।

पहली मोहब्बत थी
और हम दोनों ही बेबस
वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और
मैं खुद को।

कोई अपना रिस्ता पूछे
तो बता देना 2 दिलो में
एक जान बस्ती है हमारी

एक तेरा ही ख्याल आता है,
जब बात चलती है मोहब्बत की💞

हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ
आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है
कमबख्त मोहब्बत ही हुई है😍

Very heart-touching love shayari

इश्क़ हो तो चाहत अपने आप
बढ़ जाती हैं,
दिल की बातें होठों तक
अपने आप आ जाती हैं

किसी को क्या बताएं कि
कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ़ एक तुमको
और अब तुम से ही दूर है हम

सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा

इश्क है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता…!!!

लफ्जों की बनावट मुझे नहीं आती
मुझे तुमसे मोहब्बत है
सीधी सी बात है ❤️

प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है…!!!

Love-filled shayari for girlfriend

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार…!!!

हम से बचकर जाओगे कैसे
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं
खुद की सांसो को रोक पाओगे कैसे…!!!

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!!

Pyar Bhari Shayariya Hindi Mein

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…!!!

हर दुआ कबूल नहीं होती
हर आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती…!!!

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उमर भर के लिए…!!!

तेरे‬ सिवा कौन ‎समा‬ सकता है ‎
मेरे‬ ❤दिल में
‪रूह‬ भी गिरवी रख दी है
मैंने‎ तेरी‬ चाहत में…!!

सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ
जब की साँस से पहले तेरी याद आती है…!!!

आज तुझे ये गुलाब देकर
कहना है अपने दिल की बात
तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं
क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ???

Ishq mohabbat shayari in hindi

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे
ना पहचानो तो तुम हमारे

जा SMS जा मेरे Sweetheart के पास,
धीरे से जाना शोर न मचाना,
Busy हो तो चुप रहना
Free हो तो आई मिस यू कहना

Love-Filled Shayari

क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे
मुझे उसने चाहा
जिसके चाहने वाले हजारो थे!😍

प्यार में कुछ मिले न मिले
लेकिन एक क्यूट सा
निकनेम जरूर मिल जाता है 😍

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो
तुम और क्या कहु
मेरे लिए सुकून का दूसरा
नाम हो तुम

तुम्हें बारिश मे भीगना
अच्छा लगता है
और ‪‎मुझे सिर्फ़
बारिश मे भीगती हुई तुम😍

मुलाकातों की हमें ज़रुरत नहीं,
बस तुम हमारे दिल में रहो
इतना ही बहुत है😍

तू मेरी धड़कन, मैं तेरी रूह,
तू अगर हैं, तो मैं हूँ💝😘

कुछ पल का साथ देकर
तुमने पल पल के लिए मुझे
अपना मोहताज़ बना दिया 💏

इतनी मोहब्बत से
क्यूँ निहार रहे हैं हमे,😍
सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे 😊

पगली तू बात करने का मौका तो दे,
कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे
तेरे ही सितम गिनाते गिनाते😊

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं😍😘

हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ???
जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं💞😉

जिस दिन तेरी मेरी
बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता
रात 🌙नहीं होती

दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं😘😘

क्या बताऊं यार तुझको
प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है
वो चांद उसके जैसा है।

हवाँए हड़ताल पर है
शायद
आज तुम्हारी खुशबू नहीं आयी😘

तेरा नाम है या डॉक्टर की दवा,
जब भी लेता हूँ
बहुत सुकून मिलता है💞

एक दूसरे को उसी में देख लेंगे
तेरे शहर का चाँद
मेरे शहर में भी निकलता है😘

Heart-Touching Love Shayari In Hindi

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए
तू कितनी ज़रूरी है😘

वो मोहब्बत ही क्या
जो दिल की बातें
लफ़्ज़ों में बयां की जाए

बदल जाती है
ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर बोलते हो
तुम बहुत प्यारे हो💞

Mohabbat Bhari Shayari In Hindi

बस आज इतने से
अल्फ़ाज़ कहने हैं आप से,
ख़्याल रखा करो अपना
अच्छे लगते हो तुम😍

तुझे ख़्वाबों में पाकर
दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को
तुझसे प्यार हो ही जाता है

खूब जमेगी जब होगी
आपसे मुलाक़ात,
कुछ खर्च होंगी बातें
कुछ लूटेंगे जज्बात😘

Romantic Love Shayari In for GF / BF

सरक गया जब उसके रूख से
पर्दा अचानक,
फ़रिश्ते भी कहने लगे की
काश हम भी इन्सान होते !!

मिले‬ हो ‪तुम‬ हमको, ‪‎
बड़े‬ नसीबो‬ से!!
चुराया‬ है ‪मैंने,
‎किस्मत‬ की ‎लकीरों‬ से!!

Heart-Touching Love Shayari In Hindi

टमाटर 🍅 सी लाल हो जाती है
वो बातो बातो में
बताओ दोस्तों भाव
कैसे न बढ़े उसके😘😊

मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम…!!!

I love you shayari in hindi

तुम दूर हो या पास
फर्क किसे पड़ता है,
तू जहां भी रहे
तेरा दिल तो यँही रहता है!!

सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को
तरसता है..!!

जब तक आसमान में सितारे रहेंगे
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे❤️

कोमल गुलाब का गुल हो तुम
और उसमें बसे कांटे हैं हम
ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे
मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम…!!!

Romantic love shayari in hindi

वो मुझे अच्छा या बुरा नहीं लगता
वो मुझे सिर्फ मेरा लगता है😘

मुझे दो चीजों से डर लगता है
एक तुझे रोने से और
दूसरा तुझे खोने से❤️

हर पल जिंदगी का हसीन देखो,
कभी एक पल
मुस्कुरा के तो देखो!!❤️

नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं,
अपने वजूद पर कि
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए,
तो भी दिल धड़क जाता है।

Romantic love shayari for gf bf

अगर तुम्हें याद करने का
कोई मीटर होता
तो सबसे ज्यादा बिल
हमारा ही आता।

रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे
और तुम्हें मनायेंगे!

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ

I love you shayariya

ये दिल डूबेगा समंदर में किसी के,
हम भी तो लिखे होंगे
मुकद्दर में किसी के❤️❤️‍

मत देखो हमें
तुम इस कदर,
इश्क़ तुम कर बैठोगे
और इलज़ाम हम पर आयेगा।

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।

beautiful love shayari in hindi

शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ
बदलाव करके देख
तू देख कर न “मुस्कुरा”
बस “मुस्कुरा” के देख

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी
इतना प्यारा है के,
दिल करता है
दिनभर तुम्हे तंग करते रहे ।

चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी,
हो के जुदा तुझसे क्या रह पाऊँगा,
तू तो आखिर जान है मेरी

Ishq mohabbat shayariya hindi mein

तेरी गलियों में फिरना
इतना अच्छा लगता है की
मैं रास्ता याद रखता हूँ
और ठिकाना भूल जाता हूँ😘

काश एक दिन ऐसा भी आये
वक़्त का पल थम जाये
सामने बस तुम रहो
और उम्र गुजर जाये

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं
हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं
और ये जालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं…!!!

ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं, जहां मैं देखु
मुझे नज़र आते हो तुम…!!!

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह

Back to top button