Love Shayari Love Shayari Love Shayari
Hello friends Love shayari love shayari love shayari english, Love Shayari Love Shayari Love Shayari, Love shayari love shayari love shayari for girlfriend, Shayri in Hindi, Sayari, Shayari Hindi Love, Sher Shayari, love shayari😍 2 line, हिंदी शायरी दो लाइन
Romantic Shayari in Hindi
सीने से ❣️लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!❣️
एक ❣️बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।❣️
दिल धड़कने 🔸का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब 🔸याद आया
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️
मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है…
सुनो तुम आदत हो मेरी,
और ये आदत कभी छूट नहीं सकती…!🤝
Love Status Love Status – Romantic Love Status, लव स्टेटस हिंदी में
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!🌍
जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।💌
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है….🌹🙂
मैं नहीं जानता इस दुनिया🌍 में कब तक हूं लेकिन जब तक हूं सिंर्फ 💯आपका हू..!!
एक ऐसी महक है तेरे एहसास में,
मैं कोई खुशबू भी लगा लू तो तेरी खुशबू 💐आती है…!
मेरी एक छोटी सी खुवाइश है,
तुम्हारी गोद में सर रखकर बाते करना चाहता हु…!❣️
ये किसने कहा किसी को 🌹गुलाब देना इश्क है,
उसे गुलाब की तरह रखने को इश्क 💖कहते है…!
छुपा रहा हुं इश्क 💕अभी सबसे पर एक दिन सरेआम तुम्हें लेने आऊंगा..!!
बाते कम हो जाए लेकिन प्यार💗काम मत करना बेशक जी भर के लड़ 🤕लेना मुझसे मगर कभी साथ मत 🤝छोडना….
Love shayari love shayari love shayari
किसी को तो इशक 💞होगा मेरी नादानियों से अब यह सारा ज़माना तो समझदार नहीं हो सकता
जब मिलो यारसेतो नज़ चुशाना 😏मर जाएंगे बिना मिले 👩❤️👨बिलकुल न जताना
नहीं डूबना चाहते वो इन ऑखों में अब बस इसीलिए उन्हें अश्कों में बहा रही हूँ
हमसफर वक्त को बदलने वाला होना चाहिए वक्त के साथ बदलने वाला नहीं
तकलीफें तो लाखों हैं जिंदगी में
मगर तेरा यूं गले लगाकर
फिक्र करना एक सुकून सा दे जाता है
मैंने प्रेम और बस प्रेम किया है
तुमसे यकीन करो कुछ और करना मेरे बस का नहीं है
जो झूठ लिखूं तो
तुझे अपना लिख दूँ
जो सच लिखूं तो
खुद को तेरा लिख दूँ
लिखा है डॉक्टर ने दवा की जगह
तुम्हारा नाम और ये भी लिखा है
लेना सुबह, दोपहर, शाम
दुख अलग रहें तेरे और मेरे
तू मुझे सुख में देख दुखी हुआ
और मैं तुझे दुख में देख
जी भर🌹 के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी💑 मुलाकात करनी है..
मेरी #मोहब्बत पर कभी🔸 शक मत करना,
तेरे बिना भी हम🔸 तेरे ही हैं।।
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों 🔸से नहीं होती,
जिनसे होती है वही #स्पेशल बन जाते हैं।।
तेरी 💑चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो 💑मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
ना होते हो तब भी होते💑 हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते💘 हो तुम।
दिल में प्यार 😘होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी😘 मोहब्बत कर लें,
आँखों में❤ इंतज़ार लिए बैठे हैं।
Romantic Sayari in Hindi
एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा🔸 नहीं जाता मुझसे।।
ऊपर वाले ने मुझे भेजा #दुनिया देखने को,
पर मैं एक🔸 ही चेहरे को तकता रह गया।।
गिले भी हैं ❣️तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!❣️
अगर तलाश🔸 करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन 🔸मुझ को चाहेगा
प्यार के लिए🔸 दिल दिल के
लिए तुम तुम्हारे लिए हम
और हमारे लिए🔸 तुम..
अच्छा लगता🔸 है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो 🔸किसी हसीन
शाम के साथ..
चेहरे पर हँसी🔸 छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे
अपने आप🔸 पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
दिन हुआ है,🔸 तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात🔸 भी होगी…!!
बड़ी🔸 अजीब होती है ये,
मोहब्बत की यादें जनाब,
कभी तन्हाई मे खुशी दे जाती है
तो, कभी महफिल मे🔸 भी गम …!!
सोचा था🔸 तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए 🔸हम उन्हें…!!
मंजिल 🔸भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी 🔸तुम ही हो।
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕
आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला ❣️ क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र ❣️ हैतो मिला क्यों नही देते।
मोहब्बत करना है, फिर❣️ से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ❣️ तुम से ही करना है.
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल❣️ ये दिवाना,
एक पल भी जाने❣️ जाना हमसे दूर नही जाना.
साड़ी के पल्लू को कमर❣️ में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…दिल❣️ हमारा लचक जाता हैं।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत❣️ नही होती है,
बल्कि किसी के दिल❣️ में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
रात का मौसम❣️ हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस❣️ हमारा हो।
हम भी अब मोहब्बत❣️ के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों❣️ में आने लगे हैं.
तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है
तुम्हारे सिवा कुछ और देखूँ ही नहीं..!!
हर लड़के को इग्नोर करती हूं
क्योंकि मैं आपकी हूं और
आपकी ही रहना चाहती हूं..!!
Shayri in Hindi
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…….!!!
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है……!!!
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की……!!!
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे…….!!!
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को……!!!
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना……!!!
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है………!!!
कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है……!!!
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी…..!!!
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है……!!!
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…..!!!
दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है…….!!!
कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो…….!!!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे……!!!
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता……..!!!
क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,
नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को…..!!!
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता……!!!
तेरी आवाज़ से प्यार है हमें,
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है,
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते……..!!!
हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोचने की मोहलत ना दी…..!!!
कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,
के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे……!!!
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह…..!!!
ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे,
हम तुमसे भी पहले याद किया करते है……!!!
लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे,
यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो……!!!
जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन,
मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे……!!!
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी……..!!!
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है…..!!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे……..!!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था……!!!
एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा…..!!!
हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं……..!!!
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा……!!!
तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी,
जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी……!!!
हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया,
मुड़ कर देखा तो तुम्हारी “तस्वीर” बन गयी……!!!
खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,
तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती…….!!!
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है……!!!
हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं…….!!!
वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई….!!!
हम तो आँखों में संवरते हैं, वही संवरेंगे