Bio Shayari

Bharosa Rishte Dhoka Shayari – उम्मीद और भरोसा शायरी

उम्मीद और भरोसा शायरी

Bharosa Rishte Dhoka Shayari

Bharosa rishte dhoka shayari on life, Bharosa rishte dhoka shayari in urdu, Bharosa Rishte Dhoka Shayari, bharosa shayari, 2 lines, Bharosa Shayari in Hindi, Bharosa rishte dhoka shayari english, उम्मीद और भरोसा शायरी, प्यार पर भरोसा शायरी, भरोसा तोड़ने वाली शायरी.

Bharosa Shayari 2 lines

अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,

मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो।

तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,

प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो।

ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है,

वो काम जिसमे आप को पता है।

के ये काम आप क्यों कर रहे है ये,

अगर आपके पास हे तो आप सफल है।

दिल तोड़ना हमारी आदत नहीं,

दिल हम किसी का दुखाते नहीं।

भरोसा रखना मेरी वफ़ाओ पर,

दिल में बसा कर हम किसी को भुलाते नहीं।

जब किसी पर से भरोसा उठ जाये तो,

हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता की,,

वो कसम खाये या ज़हर खाये।

हर रिश्तें में भरोसा रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।

यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,

न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

बर्फ जैसा है पहले पानी होने दो,

दिल मुश्किल में है आसानी होने दो।

अभी मिले हो भरोसा कर लूं कैसे,

कुछ तो पहचान पुरानी होने दो।

वहम था मेरा, जो तुम पर भरोसा किया,

लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,

तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।

ना रुक ना झुक, रख भरोसा बस चलता जा,

मंज़िल ना मिले तब तक बस बढ़ता जा।।

मतलब भरी इस दुनिया में, कौन किसका होता है।

अक्शर धोखा वही लोग देते है, जिन पर हम भरोसा करते है।

विश्वास पर शायरी

इस मतलबी दुनिया में ​किसी पर भरोसा मत

​करना इश्क और धोखे में अपना जीवन बेकार मत करना

सब पर भरोसा है पर कुछ नहीं हासिल है

जिस तरफ पीठ करो वहीं खड़ा कातिल है

जैसे भी जी रहे है अपने हाल पर

भरोसा करेगे सिर्फ अपने महबूब के प्यार पर.

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है

फरिश्ते पंछीओ के पास कहॉ होते है

नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते

Motivational Sayings in Hindi – प्रेरणादायक सुविचार जो जिंदगी बदल दे

किसी पर इतना विश्वास रखो,

कि कोई उसे तोड़ ना पाए,

चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,

रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए

Bharose Wali Shayari

जानकार उनको इस बात को जाना है

हमने किस कदर पलटते हैं यह

खुद को दोस्त कहने वाले

दिल की सरहद को तुम ​पार ना करना

मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना

जब जब भरोसा किया है मेने

तब तब भरोसा टूटा है मेरा

अब तो किसी पर भरोसा करने का

मन ही नही करता है मेरा

प्यार के बिना खोकला हर रिश्ता

प्यार ही तो है जिससे

कोई बेगाना भी हो जाता है अपना

​भरोसा उस पर करो जो

आपकी इन बातो का ख्याल रख सके

​हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की

वजह और गुस्से के पीछे का प्यार

उम्मीदें तैरती रहती हैं कश्तीयां डूब जाती है

कुछ घर सलामत रहते हैं आँधियाँ जब भी आती है

बचा ले जो हर तूफां से उसे आस कहते हैं बड़ा

मज़बूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते है।

एक मैं ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा

वरना बताने वालो ने सब कुछ ठीक ही बताया था

ना रुक ना झुक रख भरोसा

बस चलता जा मंज़िल ना

मिले तब तक बस बढ़ता जा

Trust Shayari Hindi

किसी पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करना

और उस भरोसे का टूटना तो जैसे दस्तूर हो जिंदगी का

दीवारे छोटी होती थी लेकिन पर्दा होता था

ताले की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था

जब तक माथा चूम के रुख़्सत करने वाली ज़िंदा थी

दरवाज़े के बाहर तक भी मुँह मे लुक़्मा होता था

हम समझदार भी इतने हैं, के उनका झूठ पकड़ लेते है

और उनके दिवाने भी इतने हैं, की फिर भी यकीन कर लेते हैं

भरोसा क्या करना गैरो पर,

जब खुद गिरके चलना है अपने ही पैरो पर

प्यार मे कोई तो दिल तोड़ देता है

दोस्ती मे कोई तो भरोसा तोड़ देता है

ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे

जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है

भरोसा काच की तरह होता है, जो एक बार टूट जाने पर

कितना भी जोड़ लो, चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा

Bharose Wali Shayari

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से

क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते हैं

हम समझदार भी इतने है के उनका झूठ पकड़ लेते है

और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है

विश्वास पर शायरी
भरोसा कर के तुमपे जो मैने तुम्हारा हाथ थाम लिया

भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही

ये चेहरा हो तुम्हारी ही महक लाता हवाओ

का ये पहरा हो तुम्हारे प्यार में पागल हुआ

दिल कह रहा है अब तुम्हे मुझ पर भरोसा

और गहरा औ र गहरा हो

Dhoka Shayari in Hindi

वो Masum चेहरा Mere जेहन से Nikalta ही नहीं
Dil को Kaise समझाऊँ कि Dhoke-बाज था वो !

Hame लगा हमे Dekh कर मुस्कुराना Sikha है उन्होंने
पर वो तो Paiso से Muskuraya करते थे।

Risto को वक़्त Aur हालात बदल Dete है
Ab तेरा ज़िक्र होने पर Ham बात बदल देते है।

धोखा तो हर किसी को मिलना चाहिए
Jivan में एक बार Varna कुछ Adhura सा लगता है।

क्यों तुम्हारे बिन कहीं दिल नहीं लगता
क्यों तुम्हारे बिना रहना मुश्किल है बहुत..!!

वो हमारे होकर अब किसी और के हो गए
वो जिसके प्यार में हम खुद को भूल गए..!!

वो शक्स मुझे बीच सफर में छोड़ गया
जिसके लिए मैंने मेरे अपने छोड़ दिए..!!

बड़ा नाजुक रहा मोहब्बत का धागा
टूटा तो फिर जुड़ना मुश्किल हो गया..!!

मुझे नहीं मतलब दुनिया के रंगों से
मुझे मेरी तनहाइयां मेरी खामोशियां पसंद है..!!

बदल गए तो अब हम कुछ इतना बदल गए
अब हमें खुद से भी ज्यादा प्यार नहीं..!!

तू नहीं तो तेरी बेवफाई के किस्से हैं
मैं अकेला हो कर भी अकेला नहीं रहता..!!

मुझे मतलबी रिश्तो की आदत ही नहीं
मैं अपनी तनहाइयों में भी खुश रहता हूं..!!

अभी दर्द है फिर राहत हो जाएगी
तेरे बिना जीने की आदत हो जाएगी..!!

तेरे जाने के बाद आलम है ये
मुझे मेरे दिल की धड़कन भी सुनाई देती है..!!

ये जो बैठें है राह में फरमाते हैं कुछ
इन्हें कहो मेरी ज़िन्दगी का पता बता दे मुझे..!!

उसका क्या जो मुझपे गुज़री
तुम अपने हालात बताकर रुक्सत हो गए..!!

धड़कता हुआ पत्थर है सीने में मेरे
जिससे तुम अपना दिल लगा बैठे हो..!!

गैरों से हम कब तक शिकायत करें
कोई अपना दगा करे तो क्या करें..!!

धोखेबाजों का चेहरा बड़ा मासूम होता है !
बच के रहना मेरे दोस्तों !

तेरे हर झूठ पे यकीन था मुझे
Tune तो बाद मे पहले Maine ही खुद को dokha दिया !!

वफादार आज वो ही मिलेगा
Jise धोखा देने का Mauka ना Mila हो !

Shayad देने के लिए Kuch नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया !!

बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की
किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है !

Tumne हमें Dhoka दिया Magar तुम्हे Pyaar मिले
Muzse भी ज़्यादा Divana तुम्हे Koi यार मिले !!

Mai तेरा Koi नहीं Magar Itna तो बता
जिक्र से मेरे तेरे दिल में आता क्या है !

Galati हुई 🙏की Use जान ❤️ से भी Jyada चाहने लगे
क्या पता थी की Meri इतनी 💞 Vafa उसे Bewfa कर देगी 💔 … ।।

Pyaar ❤️ निभाने के लिए ,मैं Hamesha झुकता 🙏Raha …
और तुम इसे 🤔 मेरी ,औकात 😄 समझ बैठे … ।। 💔

कभी कभी ये 🤔 क्यों लगता है
Ki तुम Meri पूरी Zindagi 🌏 हो ….
और मैं तुम्हारा ⌛ लम्हा भी नहीं … ।। 💔

पहले इश्क़ ❤️ फिर धोखा 💔 फिर बेवफाई 😠
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया।

आज अलफ़ज़ 🤔 नहीं मिल रहे थे
दर्द 💔 लिख दिया हूँ महसूस☹️ कीजिये …

अपनी पीठ 🤫 से निकले खंज़रों 🗡️को जब गिना मैंने 🤔 ….
Thik उतने ही Nikale😣 जितना Tuzeगले 🤗Lagaya था … ।। 💔😠

तुम्हे शिकायत 😡 है की मुझे बदल दिया ⌛ वक़्त ने
Khud से पूछो क्या Tum वही 🤔 Ho … ।। 💔

Vo शख्स 🧐 जो Kahata था तू न Mila तो मर ⚰️ Jaunga“फ़राज़
वो Aaj भी zinda 🤫 है यही बात Kisi और से Kahane के लिए☹️ … ।। 🤨💔

Meri तन्हाई 😔 को Mera शौक 🤨 ना Samzna
बड़े Pyaar से Diya है तोहफा 🎁 Kisi ने … ।। 💔

मुद्दतें हो गई 🔢 हिसाब किये
Kya पता Kitne रह गए 😔 Ham … ।। 🤨🖤

Dhoka Shayari in Hindi 2 lines

Mai उसका Sabse पसंदीदा 🤗 खिलौना हूँ Dosto 😅
वो Roj जोड़ती 🤗 है Muze फिर से Todne 💔 के Liye… ।। 🖤💔

Jitna गहरा 🤝 Bhrosa था उन पर
उससे भी गहरा 💔 Dhoka देकर Chale गए वो … ।।

इश्क़ Adhura 💔 रहा तो Kya Hua
Ham तो पूरे 🤯Barbaad हुए 😓 … ।।

धोखा 💔 Deti है Axar मासूम ☹️Chehare की चमक
Har काँच के Tookde को Hira💎 नहीं कहते .. ।। 🖤

Ishq ❤️ में इसलिए भी Dhoka💔 खानें लगें हैं Log
Dil की जगह Jism 🚶‍♀️ को Chahane लगे हैं लोग … ।। 😓😞

Pyar🤗 नहीं है Tumko फिर Kis बात का Fasana है 🤔
चल Diye हो Muzse बहुत Dur अब 🚶‍♀️Tumhe क्या Dikhlana है 🧐 … ।। 💔

Bewfa💔 से हो गए है Tumhare 🤝 इरादे Sanam
Lagata है प्यार ❤️ Nahi है तुम्हे Hamse सनम … ।।

Kuch लोग Itane 😟 Garib होते है Ki
Dene के लिए Kuch नहीं Hota तो 💔 Dhokaदे देते है … ।।

Jite जी मौत ⚰️ से रूबरू Hona है
तो किसी 💔 Bewfa से Mohabbat कर Lo🖤 ..

Aaj कल Muzase 🤨 Tum रूठे रूठे 😞 से रहते हो
लगता है Mulakat 🤗 Kisi और से Karte हो … ।। 🖤🖤

तेरे बाद मैंने ❤️ मोहब्बत को
Jab भी लिखा 🖤 Gunah लिखा 💔… ।।

Tumhe शिकायत 😣 है की मुझे Badal दिया वक़्त 🕦 ने
Khud से पूछो, क्या Tum वही 🤔 Ho … । । 💔

Ab डर 😨 नहीं लगता कुछ Khone को
Maine ज़िन्दगी में Zindagi ❤️ को खोया है 🖤💔 … ।

Dhoka💔 भी Badam की तरह है
Jitna खाओगे Utani अक्ल 🤯 आती है … ।।

शोक 😔 मनाओ साहब
Ab हम Tumhare 💔 नहीं Rahe … ।। 🖤🖤

धोका 💔 तूने ऐसा दिया
Meri जिंदगी Ka हर मकसद 😣 Muzse छीन लिया … ।। 😡🔥

अल्फ़ाज़ सिर्फ 😞 चुभते हैं
खामोशियां 🤫 मार देते हैं 🥀 .…. ।।

यूँ N कहो कि 🤲 Kismat की Baat है
Meri 😞 तन्हाई में कुछ Tumhara💔 भी Hath है … ।। 😡

बेवफ़ाओं 💔 की महफ़िल लगेगी 😅
आज ज़रा वक़्त 🕐 पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम … ।। 😏🖤

इस दुनिया में अक्सर ऐसा होता है
सच्ची मोहब्बत का तोहफा धोखा होता है..!!

Kuch अपनो Ke सताए हुए Log भी है यहां
हर धोखा देने वाला गैर नहीं होता..!!

Na जाने Kitane दर्द है Jo सब्र Ban कर नहीं
कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में..!!

Jo मेरे Masum जज्बातों से भी Khel गई
जाने उसने कितने दिल धोखे में रखे होंगे..!!

आगे निकल गए सारे ख्वाब मेरे
मैं वक्त की मार सह कर पीछे रह गया..!!

एक दोस्त से मैंने ये हुनर सीखा है
इस जमाने में धोखा देना मुश्किल नहीं होता..!!

इतनी हैरत क्यों है मुझे अपने ही हाल पर
प्यार में धोखा मिलना कोई बड़ी बात तो नहीं..!!

दुआ Mere साथ Ki निकाह Kisi और से
Usane तो Khuda को भी Dhoke में रखा है..!!

कोई इरादा नहीं फिर दिल लगाने का
एक मोहब्बत से ही मेरा दिल भर गया..!!

Tumhe मेरी Aanko में आंसू भी Nahi दिखे
मैंने तुम्हारी Khamoshi भी साफ Suni है..!!

कि मोहब्बत तुमसे उसका असर है ये
हर परेशान शख्स मुझे अपना सा लगता है..!!

Rakh में भी नहीं Jeene देते चैन से Log…….
दो Din बाद आकर Vanha से भी आधा ले जाते है.।

उदासी…. बेचैनी…. घुटन…. तन्हाई
उफ़्फ़ ये ख्वाहिशों मुझे कहाँ ले आईं

न दे तबीब दवा Dard में Kami के लिए
कि Dil का रोग ज़रूरी है Zindagi के लिए

Mazi को Apne हाल पे तौला करोगे Tum
वो लड़की बेमिशाल थी बोला करोगे तुम

भरोसा तो सिर्फ सक्रीन शॉट पे हैं…
Zuth तो Log मां Kasam खा के भीं Bol देते हैं

इश्क़ हैं तो रूह से महसूस करो
जिस्म की खुश्बू तो कुत्ते भी सूंघ लेते हैं

Pyaar निभाने के लिए मैं Hamesha झुकता Raha
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे !!

Ankhe थक Gayi है आसमान को Dekhate देखते
पर वो तारा नहीं टूटता
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।

हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है !!

जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिलें।

खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने
Kabhi मिलो Hamse तुम्हे Gam की हँसी Bhi दिखाएंगे !!

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो

पर भी शक करना मेरी फितरत मे

तो गैरों पर भी भरोसा करना था

बहुत कच्चे थे तेरे विश्वास के धागे

जो हमारे रिश्ते को बुन ना सके

भरोसा किया तुम पर पर

तुम उसे निभा ना सके

दुख इसका नही कि तुम्हारा साथ छूट गया है

अफसोस इस बात का है कि हमारा भरोसा टूट गया है

Bharose Wali Shayari

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना

नाजुक है दिल मेरा वार न करना

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर

इस भरोसे को तुम बेकार न करना

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता

जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना

क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया

मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया

दिल के सोदागरो से दिल्लगी कर

बैठे शायद इसीलिए मेरा प्यार

इक अल्फाज बनकर रह गया

अजब ये दौर आया है कि जिस में

ग़लत कुछ भी नहीं सब कुछ सही है

मुकम्मल ख़ुद को जो भी मानता है

यक़ींनमाने बहुत उस में कमी है

लोगो के पास बहुत कुछ है मगर

मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है

और अपने शक पे भरोसा है

वो एक तेरा वादा था की हम कभी

जुदा ना होंगे वो बात हमअपने दिल

को सुनकर अक्सर मुस्कुराते है

भरोसा लफ्जो का छोटा सा है

मगर यकीन दिलाने मे पूरी

जिंदगी निकल जाती है

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया

फिर भी नसीब इतना नहीं बदला

जितना तुम बदल गए

जो चाहे वो पा लेता है इंसान विश्वास मे इतना दम होता है

जो इंसान को ईश्वर देता है वो कभी भी कम नही होता है

Bharosa Tod Diya Shayari

हर कदम हर पल हम आपके साथ है भले

ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास है

जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हो

लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास है

कीमत पानी की नही प्यास की होती है

कीमत मौत की नही साँस की होती है

प्यार तो बहुत करते है दुनिया मे

कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है

दिल की धड़कन और

​मेरी सदा हो तुम मेरे भरोसे

की आखरी वफा हो तुम

आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान

भरोसा नही कहते है जो भरोसा करो

हम पर अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वही

उनका भरोसा मत करो

जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ

भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी

वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ

हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो

यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का

न ख़ुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज

भरोसा जितनी आसानी से होता नही

उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है

अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो

खुद पर भरोसा करना सीखो

क्युकी सहारे कितने भी मज़बूत हो

कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है

विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ

विश्वास तोड़ने वाला होता है क्योंकि

वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए

एक प्यारे इंसान को खो देता है

भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने जो तुम या

मैं समझो वो इशारा कर दिया मैंने, किनारा

करने वालों से किनारा कर लिया मैंने,सिर्फ

तुम्हारा भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने।

Best Bharosa Shayari in Hindi

कभी भी किसी का प्यार, और भरोसा मत खोना।

क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता,

और भरोसा हर किसी पे नहीं होता।

लोगो के पास बहुत कुछ है मगर

मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है

और अपने शक पे भरोसा है।

बात भरोसे की ना कर ऐ दिल तू किसी गैर से,

मौसम से ज्यादा, इन्ही लोगों को बदलते देखा है मैंने।

आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,

कहते हैं जो भरोसा करो हम पर, अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।

Bharosa Tod Diya Shayari

भरोसा क्या करना गैरो पर,

जब खुद गिरना है चलना है अपने ही पैरो पर।

भरोसा”शब्द जिसका प्रतीक सिर्फ माँ,बाप से है

इस मतलब की दुनिया में भरोसा की

चाह में किसी पर भरोसा नहीं कर सकते

विश्वास पर शायरी
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलना

जिसको आपके झूठ पर भी भरोसा है।

मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो,

आप के भविष्य में भरोसा रखता हो,,

और आप जैसे है वैसे ही आप को स्वीकार करता हो।

मतलब भरी इस दुनिया में कौन किसका होता है,

अक्शर धोखा वही लोग देते है जिन पर हम भरोसा करते है।

किसी को माफ़ करके अच्छे इंसान बन जाओ,

मगर दोबारा भरोसा करके बेवक़ूफ़ मत बनो।

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,

मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया।

दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे,

शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।

एक में ही था जो, तुम पर भरोसा कर बैठा।

वरना बताने वालो ने सब कुछ, ठीक ही बताया था।

मुझे यु खामोश देखकर, इतना हैरान क्यों होते हे।

कुछ नहीं हुआ मुझे बस, भरोसा करके धोखा खाया हे।

भरोसा कर के तुमपे जो मैने, तुम्हारा हाथ थाम लिया।

भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे, के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया।

भरोसा एक ऐसी चीज है

जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती

लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है.

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,

अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,

दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

भरोसा क्या करना गैरो पर,

जब खुद गिरना है चलना है अपने ही पैरो पर।

वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया,

लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,,

तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।

ज़िन्दगी बड़ी हसीन हे उसे प्यार करो,

अभी हे रात तो सुबह का इंतजार करो।

वो पल भी आएगा जिसका इंतजार हे आपको,

बस खुदा पर भरोसा रखो और वक्त पर ऐतबार करो।

भरोसा दुनिया की सबसे नाज़ुक भी,

और सबसे भी, एक भावना जो एक।

बार टूट जाए फिर चाहे जितने भी,

जतन करो नहीं जुड़ती।

मुझे किसी के बदल जाने का,

कोई भी ग़म नहीं हे।

बस कोई अपना था जिस पर,

मुझे खुद से ज्यादा भरोसा था।

Shayari on Bharosa

एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,

हँस रही है क़िस्मत, फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा

भरोसा करने वाले से ज्यादा बेवकूफ

भरोसा तोड़ने वाला होता है क्योंकि

वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए

एक प्यारे इंसान को खो देता

इंसान को अपनी औकाद का पता तब चलता हे,

जब उसे वहां से ठोकर मिले जहाँ

उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो।

भरोसा तोड़ने वाली शायरी
भरोसा तोड़ने वाली शायरी
जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,

जितनी आसानी से होता नहीं,,

उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर

में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं

यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग

भगवान बदल दिया करते हैं

सीखा दिया इस दुनिया ने मुझे, अपने आप पर शक करना।

वरना हमारी फितरत थी, गैरो पर भी भरोसा करना।

जानकार उनको इस बात को जाना है,

हमने किस कदर पलटते हैं,,

यह खुद को दोस्त कहने वाले।

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है

वफ़ा भी हम करते है,भरोसा भी

हम करते है,और आखिर में तन्हा

जीने की सजा भी हमे ही मिलती है।

भरोसे जीतने में साल लगते है, हारने में कुछ पल लगते हैं।

और दोबारा बनाने में पूरी, ज़िन्दगी लग जाती है।

जब कोई आपसे अपनी, हर बात शेयर करने लगता है।

तो समझ जाना की वो आप पर, खुद से ज़्यादा भरोसा करता है।

उम्मीदें तैरती रहती हैं कश्तीयां डूब जाती है,

कुछ घर सलामत रहते हैं आँधियाँ जब भी आती है।

बचा ले जो हर तूफां से उसे आस कहते हैं बड़ा,

मज़बूत है ये धागा जिसे भरोसा कहते है।

छोड़ कर जाने वाले ने हमें, इतना तो सीखा ही दिया की

आने वाले पर भरोसा काफी सोच समझकर करना।

रोक लो नैनों को लकीरें भी बह जाएंगीं वरना,

आज रोक लो हमेंकल का भरोसा मत करना।

Rishte Bharosa Shayari

मेरी हैसियत से ज्यादा, तूने मेरी थाली में परोसा हे।

तू लाख मुश्किलें दे ए ऊपर वाले, मुझे तुज पर भरोसा हे।

जब जब भरोसा किया है मेने, तब तब भरोसा टूटा है मेरा।

अब तो किसी पर भरोसा करने का, मन ही नही करता है मेरा।

कीमत पानी की नही प्यास की होती है,

कीमत मौत की नही साँस की होती है।

प्यार तो बहुत करते है दुनिया मे,

कीमत प्यार की नही भरोसा की होती है।

विश्वास पर शायरी
इंसान हसता तो सबसे सामने हे,

लेकिन रोता उसी के सामने हे।

जिन पर उसे अपने आप से भी,

ज्यादा भरोसा होता हे।

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,

अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,,

दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

किसी पर इतना भरोसा रखो,

कि कोई उसे तोड़ ना पाए।

चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,

रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए।

जब जब भरोसा किया है मेने,

तब तब भरोसा टूटा है मेरा,

अब तो किसी पर भरोसा करने का,

मन ही नही करता है मेरा।

आजकल न जाने कब,

बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,

कहते हैं जो भरोसा करो हम पर,

अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।

ये ना-मुमकिन है, कोई मिल जाए तुम जैसा।

पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूँढ लो हम जैसा।

I LOVE U बोलना चाहता हूँ,

मगर कह नहीं पता हूँ।

अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ,

ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ।

Trust Shayari Hindi

जिससे हमें पूरी उम्मीद हो अगर,

वही हमारा दिल दुखा दे तो,,

पूरी दुनिया से हमारा भरोसा उठ जाता हे।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना,

नाजुक है दिल मेरा वार न करना।

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,

इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

हम समझदार भी इतने है,

के उनका झूठ पकड़ लेते है।

और उनके दिवाने भी इतने,

के फिर भी यकीन कर लेते है।

मुश्किलों के दौर में थोड़ा संभल कर चलो,

अनुभवों से सीख लो और निखर कर चलो।

कठिनाइयाँ तो आएंगी और चली जाएंगी,

सजग होकर इसी तरह नए सफ़र पर चलो।

उनका भरोसा मत करों जिनकी भावनाएं,

वक्त के साथ बदल जाएँ।

भरोसा उनका करो जिनकी भावनाएं वैसी ही रहे,

जब आपका वक्त बदल जाएं।

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा हो,

तुम्हारी ही महक लाता हवाओं का ये पहरा हो।

तुम्हारे प्यार में पागल हुआ दिल कह रहा है अब,

तुम्हें मुझ पर भरोसा और गहरा और गहरा हो।

आजकल न जाने कब, बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,

कहते हैं जो भरोसा करो हम पर, अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।

याद ऐसे करो की कोई हद न हो,

भरोसा इतना करो की कोई शक न हो।

इंतजार इतना करो की कोई वक्त न हो,

और प्यार ऐसा करो की कोई नफ़रत न हो।

खुश रहने के लिए कभी, खुद से भी कोशिश करनी चाहिए।

दुसरो पर भरोसा करके अक्शर, लोगो को रोते हुए ही देखा हे।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना,

नाजुक है दिल मेरा वार न करना,

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,

इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

भरोसा शायरी
जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,

जितनी आसानी से होता नहीं,

उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।

मत कर ए ज़िन्दगी किस पर भी,

यहां लोग अपनी भलाई के लिए,,

झूठी कसमें भी खा लेते हे।

बाते मोहब्बत की कभी हम भी किया करते थे,

बहुत पहले ही सही लेकिन,,

लोगो पर भरोसा हम भी किया करते थे।

भरोसा सब पर करो, पर सावधानी से करो।

क्योकि कभी – कभी खुद के, दांत भी जीभ काट लेते हे।

जब कोई आपसे अपनी,

हर बात शेयर करने लगता है,

तो समझ जाना की वो आप पर,

खुद से ज़्यादा भरोसा करता है।

हमेंशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,

क्योकि मौसम और इंसान कब,,

बदल जाये उनका कोई भरोसा नहीं हे।

बेशक किसी की माफ़, बार – बार करो लेकिन,,

उन पर भरोसा सिर्फ एक बार ही करो।

Dosti Bharosa Shayari

वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया,

लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,

तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।

भरोसा होता है मां को भगवान पर,

तभी तो मां बनने के लिए वो अपनी,,

ज़िंदगी तक दांव पर लगा देती है।

लोगों के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि

भरोसे पे शक है और,,, अपने शक पे भरोसा है।

जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,

तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं।

अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,

तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।

वक्त वक्त की बात होती हे जनाब,

जिन्दगी में कौन किसका होता हे।

अक्शर हमें धोखा वही लोग देते हे,

जिन पर हम भरोसा करते हे।

दिल हमारा तोड़ दिया कोई बात नई,

गलती तुम्हारी नहीं हमारी हे।

क्योकि हमने आप पर भरोसा किया था,

आपने हम पर नहीं।

अगर आपको खुद पर भरोसा नहीं

होगा तो आपको हमेशा दूसरों के

भरोसे ही जीना पड़ेगा।

भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी

ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

Bharosa Love Shayari

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से

क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते हैं

किसी को माफ़ करके, अच्छे इंसान बन जाओ।

मगर दोबारा भरोसा करके, बेवक़ूफ़ मत बनो।

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,

जितनी आसानी से होता नहीं,

उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।

मुंह से माफ करने में किसी को

वक्त नही लगता पर दिल से माफ

करने में उम्र बीत जाती है.

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,

दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है।

ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,

जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,

जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है,

मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,

जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है।

Friendship Shayari in Hindi

जिंदगी का क्या भरोसा स्टेटस?
बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में थोड़ा,

खालीपन भी क्युकी यही वो समय,,

होता है जहाँ हमारी मुलाकात खुद से होती है।

उनका भरोसा मत करो,

जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ,

भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी,

वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ।

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,

जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है,

मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,

जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है।

किसी पर इतना भरोसा रखो,

कि कोई उसे तोड़ ना पाए,

चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,

रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए।

हाथो की लकीरो पर ऐतबार कर लेना,

भरोसा हो तो हदो को पार कर लेना।

खोना पाना तो नसीबो का खेल हैं,

दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना।

पहचान तो हमारी आज भी,

सब लोगो से हे लेकिन,,

भरोसा सिर्फ खुद पर ही हे।

Bharosa Shayari in Hindi English

बर्फ जैसा है पहले पानी होने दो

दिल मुश्किल में है आसानी होने दो

अभी मिले हो भरोसा कर लूं कैसे

कुछ तो पहचान पुरानी होने दो

भरोसा तो भर भर के किया था उसपर,

सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ।

अगर भरोसा करता थोडा खुदपर,

कम से कम कुछ तो मिल जाता।

दुख इसका नही कि, तुम्हारा साथ छूट गया है।

अफसोस इस बात का है, कि हमारा भरोसा टूट गया है।

उनका भरोसा मत करो,

जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ।

भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी,

वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल

फ़िक्र करते हो क्यों। फ़िक्र से क्या होता हे

रखो अपने खुदा पर भरोसा, फिर देखो होता हे क्या।

दीवारे छोटी होती थी लेकिन पर्दा होता था,

ताले की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था।

जब तक माथा चूम के रुख़्सत करने वाली ज़िंदा थी,

दरवाज़े के बाहर तक भी मुँह मे लुक़्मा होता था।

जो चाहे वो पा लेता है इंसान, विश्वास में इतना दम होता है,

जो इंसान को ईश्वर देता है, वो कभी भी कम नहीं होता हैं।

Bharosa Shayari in Hindi on Life

तुम्हारे प्यार में पागल हुआ दिल कह रहा है अब,

तुम्हें मुझ पर भरोसा और गहरा और गहरा हो।

ज़िन्दगी में सभी लोग किसी न किसी,

पर भरोसा करके जिए हे।

हमेंशा यही कोशिश करे की जो,

आप पर भरोसा करते हे उनका भरोसा कभी न टुडे।

मैंने तुम पर भरोसा किया, पर तुमने मुझे धोखा दिया,

अब किसी और पे ना भरोसा होगा,

और ना किसी से दोबारा प्यार होगा।

मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,

अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो।

तो सुनलो, मेरी पहली ओर आखिरी,

ये ना-मुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,

पर इतना आसान ये भी नहीं तुम ढूँढ लो हम जैसा.

भरोसा काच की तरह होता हे,

जो एक बार टूट जाने पर कितना भी जोड़ लो,,

चहेरा अलग अलग ही दिखाई देगा।

भरोसा तोड़ने वाली शायरी
सच्ची मोहब्बत भी हम करते है, वफ़ा भी हम करते है

भरोसा भी हम करते है, और आखिर में तन्हा जीने

की सजा भी हमे ही मिलती है,

सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है

जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।

भरोसा तोड़ना बड़ा ही आसान है,

लेकिन भरोसा को बनाये रखना बड़ा ही कठिन है।

तोड़ने वाले अक्सर छोटी सोच के लोग होते है,

महान लोग किसी का भरोसा कभी नहीं तोड़ते है।

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,

जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है।

मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,

जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है।

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा हो,

तुम्हारी ही महक लाता हवाओं का ये पहरा हो,

भरोसा खुदा पर हे तो जो होगा,

किस्मत में वो ही मिलेगा लेकिन।

भरोसा अपने आप पर हे तो,

खुदा वही लिखेगा जो आप चाहेंगे।

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,

दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,

ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,

जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,

अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,

दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

भरोसा लफ्जो का छोटा सा है,

मगर यकीन दिलाने मे पूरी

जिंदगी निकल जाती है।

किसी को प्यार करना उन्हें, आपके दिल को तोड़ने की

शक्ति दे रहा है, लेकिन उन पर भरोसा नहीं करना।

भरोसा उस पर करो जो,

आपकी इन बातो का ख्याल रख सके।

​हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की,

वजह और गुस्से के पीछे का प्यार।

जिंदगी का भरोसा नहीं कब तक साथ निभाएगी

पर मौत पर ऐतबार है एक दिन ज़रूर आएगी।

भरोसा रखिये अपने खुदा पर,

ये बुरा वक्त भी गुजर जायेगा।

आने वाला हर एक पल आपके लिए,

ढेर सारी ख़ुशियाँ लाएगा।

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है,

फरिश्ते पंछीओ के पास कहॉ होते है,,

नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते।

भरोसा शब्द बोलने में सेकंड लगता हे,

सोचने में मिनिट सी लगती हे।

उसे समझने में दिन लगता हे लेकिन,

साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती हे।

अजब ये दौर आया है कि जिस में,

ग़लत कुछ भी नहीं सब कुछ सही है।

मुकम्मल ख़ुद को जो भी मानता है,

यक़ींनमाने बहुत उस में कमी है।

Google

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button