Bio Shayari

Attitude Shayari Two Lines – Attitude Shayari😎😎😎 2 line

Attitude Shayari Two Lines

Attitude shayari🔥 copy, Attitude Shayari Two Lines किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी, Attitude Shayari 2 Line, Attitude shayari in English, Attitude shayari Hindi

Attitude Shayari😎😎😎 2 line

हमसे बात करना ध्यान से
वरना जाओगे तुम जान से

हम तो तुम्हारी शक्ल देख कर
तुम्हारी औकात बता सकते हैं

देख मेरे जूते भी
तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है

हरकत बदल लें बेटा
वरना मैं हालात बदल दूँगा

मिज़ाज जिनके अलग होते है
चर्चे उन्ही के होते

तू जिसके नाम पे अकड़ता है
वो हमारे पैर पकड़ता है

सही बन गया खुद को
गलत मानकर

See More: Shayari Life – 2 Line Shayari Life

Best Attitude Shayari 2 line in Hindi

चुप हूँ चुप रहने दे
मेरे बोल थोड़े कड़वे है।

मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरूरी है

लोग अपना रवैया छुपाते हैं
और तुम Attitude कहकर दिखाते हो

तमीज में रहना जनाब
इज्जत फ्री में दूंगा

बेटा शराफत से रहना सीख
वर्ना आफत में रहेगा

कुत्तों को मारने वाला,
शिकारी नहीं होता

हम थोड़े से चुप क्या हो गए
बच्चे शोर मचाने लग गए

शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी है!

हम निकलते हैं जब शान से
बादशाह भी बन जाते हैं गुलाम से

माना आज स्ट्रगल पे है,
कल गुगल पे होंगे।

तू इतना भी बेहतरीन नही
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं

ठहर सके जो लबों पे हमारे
हँसी के सिवा है मजाल किसकी

तू वाकिफ नहीं मेरे जूनून से,
नेहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से

काटने की औकात न हो तो
भोंका भी मत करो

लोग आग से कम
हम से ज्यादा जलते है।

कुछ लोग अच्छे लगते है
बस शकल से।

मेरा Attitude मेरी निशानी है
तुझे कोई परेशानी

किसी को कुछ देने के लिए
हैसियत नही, नीयत चाहिए

हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!!

आजकल हर कोई अपना बनता है
पर सिर्फ बातों से

बात उन्ही की होती है,
जिनमे कोई बात होती है

लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं
जो सभी पे लाइन मारूँगा
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।

कैहते हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।

न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी..!!

कमाल का दरख़्त है मेरे उसूलों का भी,
सब पत्ते झड गए मगर अकड़ में खड़ा है।

जो इज़्ज़त से बात करेगा उसके लिए राम-राम
और किसी ने बदतमीजी करने की
कोशिश की तो उसका काम तमाम..!!

ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी है

शौंक से नहीं किया कोई गुनाह
लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे..!!!

यकीन करना सीखो
शक तो सारी दुनिया करती है

अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो
शौक अपने आप कम हो जाएंगे

शीशा कमज़ोर बहुत होती है
मगर सच दिखाने से घबराती नहीं है

नखरे उतने ही दिखाओ
जितने तुम्हारे शक्ल पर सूट करें!

मयखाने का दौर गया जनाब
लहू का दौर चल रहा है

बहुत सुकून मिलता है
जलने वालों को और जलाने में

वक्त दिखाई नहीं देता है पर
दिखा बहुत कुछ देता है

वक्त जब आँख फेर लेता है
शेर को तो कुत्ता भी घेर लेता है

इंतज़ार कर वक़्त का
हिसाब होगा हर ज़ख्म का

मेरे पास कमीनो की फ़ौज है
तभी तो ज़िंदगी में मौज है

तमीज़ में रहो वरना
बदतमीज़ हम भी है

तेरी अकड़ की रस्सी जल जायेगी
क्योंकि मेरी पकड़ में आग है

जिंदगी मे बहुत कष्ट है
फिर भी हम मस्त है

हर गुनाह कबूल हैं हमें
बस सजा देने वाला बेगुनाह हो

नफरत भी हम हैसियत देख कर करते हैं
प्यार तो बहुत दूर की बात है

कुछ लोग सब कुछ सीख जाते है
बस तमीज़ नहीं सीख पाते

2 Line Attitude Shayari in Hindi

ज़हा से तेरी बादशाही खत्म होंती है,
वहासे मेरी नवाबी शुरू होती है।

कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे..!!!

जैसे हो वैसे ही रहा करो क्योंकि,
Original की कीमत से ज्यादा होती है |

कल से एक ही काम होगा हमारा नाम
और दुश्मनों का तमाम काम होगा

तू इतना भी बेहतरीन नही
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं..!!!

अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते..!!!

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button